मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार (24 फरवरी) को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया, वह 60 साल के थे। सरदूल सिकंदर के निधन पर पंजाब और इंडस्ट्री में गम का माहौल है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। साथ ही उनकी किडनी समेत कई बीमारियों का भी इलाज चल रहा था। कई अंगों के काम करना बंद करने के चलते गायक का निधन हो गया। सिकंदर अपने पीछे संगीत की एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं।
वे ‘एक चरखा गली दे विच ढा लाया’ और ‘सानु इश्क ब्रांडी चार गई’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 1980 के दशक की शुरूआत में एल्बम ‘रोडवेज दी लारी’ के साथ रेडियो और टेलीविजन पर अपना पहला परफॉर्मेस दिया था। सिकंदर ने ‘जग्गा डाकू’ समेत कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था। सिकंदर के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे – सारंग और अलाप हैं।
गायक सरदूल सिकंदर के निधन के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, “महान पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर के निधन से बहुत दुखी हूं। हाल ही में वे कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज चल रहा था। आज पंजाबी संगीत की दुनिया दुखी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मैं अपनी संवेदनाएं जताता हूं।”
Extremely saddened to learn of the demise of legendary Punjabi singer Sardool Sikander. He was recently diagnosed with #Covid19 and was undergoing treatment for the same. The world of Punjabi music is poorer today. My heartfelt condolences to his family and fans. pic.twitter.com/PDaELYIPbZ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 24, 2021
सुखबीर सिंह बादल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “महान पंजाबी पार्श्व गायक सरदूल सिकंदर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। यह पंजाबी फिल्म और संगीत उद्योग को भारी नुकसान है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए प्रार्थना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!”
Saddened to learn about the demise of legendary Punjabi playback singer Sardool Sikander. A huge loss to Punjabi movie & music Industry. Prayers for his family, friends & fans. May his soul rest in peace! pic.twitter.com/ED5O68HBkc
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) February 24, 2021
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि सरदूल सिकंदर के निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक आइकन खो दिया है। उन्होंने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति मिले।” (इंपुट: आईएएनएस के साथ)