फेसबुक के नमो ग्रुप पर अभ्रद टिप्पणी करने के आरोप में युवक को जेल

0

मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में फेसबुक पर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले एक युवक को जेल भेज दिया गया है।

न्यूज 18 की खबर के अनुसार मध्य प्रदेश में नीमच के रहने वाले रवि चैरसिया नामक इस युवक ने फेसबुक पर नमो गु्रप में कोई आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। नमो गु्रप की तरफ से इस युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई तब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 506, 507 के आईटी एक्ट में मुकदमे को दर्ज किया।

चौरसिया को अदालत में पेश किया गया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया।

अपनी शिकायत में नमों ग्रुप की ओर से कहा गया कि इस युवक ने हनुमान जयंति पर एक पोस्ट पर अभ्रद टिप्पणी की थी और उसे अन्य लोगों के साथ शेयर किया था। समूह ने उस टिप्पणी का स्क्रीन शाॅट भी प्रस्तुत किया था

Previous articleफर्जी डिग्री मामले में “आप” ने नरेन्द्र महावीर मोदी को खोज निकालने का दावा किया
Next articlePM Modi is narcissist, running Presidential government” the direction of which was “dangerous” for India: Shourie