गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने अश्रीता के करतब का वीडियो अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि टेबल पर रखी माचिस की रखी कुछ तिल्लियों में एक-एक करके में आग लगाते हैं और उसे मुंह में रखकर बुझा देते हैं। अश्रीता के इस करतब की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।