VIDEO: माचिस की जलती हुई 37 तिल्लियों को मुंह में रखकर बुझा देता है ये शख्स, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

0

आपने बहुत से ऐसे लोग देखे होगें जो अपने अजब-गजब काम को लेकर सुर्खियों में रहते है। ऐसे में हम आपको न्यूयॉर्क में रहने वाला एक शख्स का वीडियो दिखाने जा रहे है जो जलती हुई माचिस की तिल्लियों को मुंह में रखकर चुटकी में बुझा देता है।

61 वर्षीय अश्रीता फ़र्मैन (Ashrita Furman) नाम का यह शख्स अपने मुंह में रखकर माचिस की जलती हुई तिल्ली बुझा देते हैं, उनके इस करतब को जो कोई भी देखता है वह हैरत में पड़ जाता है। एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक, अश्रीता फर्मैन ने जमैका के श्री चिन्मय केंद्र (Sri Chinmoy Centre) में बैठकर करतब दिखाया और अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया है।

अश्रीता महज एक मिनट में माचिस की 37 जलती हुई तिल्लियां मुंह में रखकर बुझा देते हैं। इससे पहले उनके नाम एक मिनट में माचिस की 30 जलती हुई तिल्ली मुंह में रखकर बुझाने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्हें इस काम में इतनी महारत हासिल हो गई है कि अब उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

1
2
Previous articleसुप्रीम कोर्ट में AIMPLB के वकील कपिल सिब्बल ने कहा- 1400 वर्षों से चल रहा आस्था का मामला है तीन तलाक
Next articleExpedite probe into DCW appointments’ validity: HC to LG panel