लोकसभा चुनाव 2019: असम के पूर्व DGP हरेकृष्णा डेका का दावा, वोट दिया किसी और को VVPAT से पर्ची निकली किसी और के नाम की

1

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों के लिए मंगलवार (23 अप्रैल) को मतदान हुआ। इस दौरान असम की चार सीटों पर भी वोट डाले गए। ऐसे में असम के पूर्व डीजीपी हरेकृष्णा डेका ने वीवीपैट मशीन में खराबी का मुद्दा उठाया है। पूर्व डीजीपी का कहना है कि जिस पोलिंग बूथ पर उन्होंने अपना वोट डाला वहां की वीवीपैट मशीन में खराबी थी।

उन्होंने दावा किया कि मैंने वोट किसी और प्रत्याशी को दिया था, लेकिन पर्ची दूसरे प्रत्याशी के नाम की निकली। उनका कहना है कि वह इस मामले की शिकायत करना चाहते थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि अगर कंप्लेंट गलत पाई गई तो उन्हें सजा मिलेगी।

हरेकृष्णा डेका
फाइल फोटो: असम के पूर्व डीजीपी हरेकृष्णा डेका

असम के पूर्व डीजीपी हरेकृष्णा डेका ने मंगलवार 23 अप्रैल को लचित नगर एलपी स्कूल के पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला। लेकिन उनका दावा है कि जब उन्होंने वोट डाला तो VVPAT पर किसी दूसरे प्रत्याशी का नाम दिखाई दिया।समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पूर्व डीजीपी का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत करना चाहते थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि अगर उनकी शिकायत गलत पाई गई तो उन्हें सजा मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता हूं। हालांकि, मैं यह जानना चाहता हूं कि इसे किस तरह साबित किया जा सकता है?’

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2014 से अब तक ईवीएम की कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। विपक्ष कई बार दावा कर चुका है कि ईवीएम की सेटिंग में छेड़छाड़ की जाती है। इन शिकायतों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने EVM के साथ VVPAT मशीन को जोड़ने का फैसला किया, जिससे वोटर्स को पता चल सके कि उन्होंने जिसे वोट दिया है, वह उसे मिला है या नहीं।

Previous articleलोकसभा चुनाव: टिकट कटने पर केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का छलका दर्द, बोले- ‘बहुत दुख हुआ BJP ने गऊ हत्या कर दी’
Next articleउत्तर प्रदेश के पूर्व CM स्व. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के आरोप में पत्नी अपूर्वा शुक्ला गिरफ्तार