गुजरात: BJP विधायक सौरभ पटेल के करीबी नेता का ‘EVM सेटिंग’ करने की बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल

0

गुजरात विधानसभा चुनाव में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंन मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जाने के बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईवीएम की कथित तौर पर सेटिंग की बात की जा रही है। वायरल हो रहे ऑडियो में दो शख्स आपस में बातचीत कर रहे हैं। जिसमें एक की पहचान राजू ठक्कर के रूप में हुई है जबकि दूसरे शख्स का नाम राजेश आयरे बताया जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियो में जो शख्स ‘ईवीएम सेटिंग’ की बात कर रहा है उसका नाम राजू ठक्कर है। राजू ठक्कर बीजेपी का पूर्व वार्ड प्रेसिडेंट है। इसके अलावा राजू की पहचान वर्तमान बीजेपी विधायक और गुजरात सरकार में मंत्री रह चुके सौरभ पटेल के बेहद करीबी के रूप में जाना जाता है। साथ ही बड़ोदरा के मेयर भारत डंगर से भी ठक्कर का बेहद करीबी रिश्ता है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव परिणामों के बीच एक सीट ऐसी भी थी जो कई मायनों में खास थी। ये सीट है बोताद विधानसभा सीट। लगातार चार बार विधायक रहे थे सौरभ पटेल इस बार 906 मतों के मामूली अंतर से जीते हैं। खास बात ये है कि सौरभ बीजेपी के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ देश के अमीरों से शुमार मुकेश और अनिल अंबानी के रिश्तेदार (कथित तौर पर जीजा) भी हैं।

यही वजह है जो इस सीट के परिणामों को खास बनाती है। बता दें कि बीजेपी गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी को 99 पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ यहां 80 सीटें जीती हैं। परिणाम पर गहराई से गौर किया जाए तो करीब एक दर्जन सीटें ऐसी हैं जिस पर बीजेपी प्रत्याशियों ने 3 हजार से कम वोटों से जीत हासिल की।

ऑडियो में ‘EVM सेटिंग’ की बातचीत इस प्रकार है:-

राजू ठक्कर:- फोन करता है…

सामने वाला- हेलो…

राजू- क्या कह रहे है सेठ?

सामनेवाला (राजेश आयरे)- बोलिये बोलिये

राजू ठक्कर- राजू ठक्कर…

सामने वाला- बोलिये बोलिए मजे में हैं…

राजू ठक्कर- मजे में एकदम…

सामने वाला- सुनाईए सुनाईए….

राजू ठक्कर- बस देखिये सेटिंग हो गया है न आप सबके evm मशीन में…

सामने वाला- ऐसा?

राजू ठक्कर- यस (inquiry) तपास करवा लेना एकदम परफेक्ट….

सामने वाला- ऐसा

राजू ठक्कर- एक आपकी सीट, जितुभाई की और शैलेश सोट्टा की तीन सीटों का evm में सेटिंग हो गया है…

सामने वाला- एक चिराग जवेरी…

राजू ठक्कर- हम्म….

सामने वाला- ऐसा

राजू ठक्कर- जितुभाई….

सामने वाला- हां…

राजू ठक्कर- और शैलेश सोट्टा डभोई….

सामने वाला- अच्छा अच्छा अच्छा….

राजू ठक्कर- बिल्कुल डिक्लेअर ना करना एकदम घर के मानस (आदमी) है आप…

सामने वाला- अच्छा अच्छा….

राजू ठक्कर- हे ना…

सामने वाला- हां….

राजू ठक्कर- एकदम परफेक्ट, परफेक्ट नहीं तुजे बोलू सब तैयार करवाये एकदम परफेक्ट….

सामने वाला- हां….

राजू ठक्कर- ये एकदम अंगत न्यूज़ है मेरे पास हां…

सामने वाला- हां, हां, हां…

राजू ठक्कर- है ना, एक सीट….

सामने वाले- oky

राजू ठक्कर- पर B कॉंफिडेंट रखना एकदम….

सामने वाला- बराबर है….

राजू ठक्कर- हैं ना….

सामने वाला- हां….

राजू ठक्कर- बात लीकेज न हो….

सामने वाला- नहीं नहीं नहीं सवाल ही नहीं….

राजू ठक्कर- 3 सीटो का इंन लोगो ने कुछ EVM में सेटिंग कर लिया है सब….

समने वाला- बराबर है….

राजू ठक्कर- डर लग रहा हे उन लोगों को इसलिए….अभी न्यूज़ आये इसलिए सीधा आपको ही कॉल किया

सामने वाला- क्या बात है….

राजू ठक्कर- ये एकदम परफेक्ट न्यूज़ है सर….

सामने वाला- है न?

राजू ठक्कर- पररफेक्ट न्यूज़ है बात लीकेज ना हो इतना धयान रखना….

सामने वाला- हां हां चोक्कस (strictly) चोक्कस, हां…..

ધન્ય છે અજયભાઈ દવે….એક મીડિયા નો વ્યક્તિ તો એવો નીકળ્યો જેણે ઇવીએમ વિરુદ્ધ બોલવાની હિંમત કરી….ન્યુઝ પ્લસ વડોદરા

Posted by Divyesh Chavada on Thursday, 21 December 2017

 

 

Previous articleAfter 2G, Congress get some respite in Adarsh scam case. High Court cancels Maharashtra government’s order to prosecute Ashok Chavan
Next articleइंदौर टी-20: रोहित शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज पर किया कब्जा