EVM विवाद पर सर्वदलीय बैठक आज, AAP विधायक का दावा- हैक करके दिखाएंगे चुनाव आयोग की मशीन

0

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर की 7 और राज्य स्तर की 48 छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां इस बैठक में शामिल होंगी। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने गुरुवार (11 मई) को चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन किया और ईवीएम में हैकिंग का दावा भी किया। पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी सहित 16 दलों ने ईवीएम से छेड़छाड़ करने की आयोग से शिकायतें की थीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा था कि सर्वदलीय बैठक में अव्वल तो आयोग शिकायतकर्ता दलों को ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं कर सकने के प्रति तर्क और सबूतों से आश्वस्त करेगा लेकिन फिर भी अगर किसी के मन में कोई शक रह जाता है तो फिर इसके लिए मिलने वाली हर चुनौती को सही साबित करने का मौका दिया जाएगा। इसकी तारीख बैठक के बाद तय की जाएगी।

1
2
Previous articleजस्टिन बीबर ने भारतीय फैंस को दिया ‘धोखा’, सिर्फ चार गाने लाइव गाए, बाकी पर होंठ हिलाए
Next articlePakistan-based terror groups plan to attack India, Afghan: top US spymaster