दिल्ली मेट्रो में महिला म्यूजिक सिस्टम के अंदर छिपा कर ले जा रही थी पिस्तौल, पुलिस ने लिया हिरासत में

0

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर एक म्यूजिक सिस्टम के अंदर देशी पिस्तौल को छुपाकर ले जा रही 27-वर्षीय महिला को सीआईएसएफ कर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

यह घटना ऐसे समय में हुई, जब दिल्ली इन दिनों हाई अलर्ट पर है। सीआईएसएफ कर्मियों ने आगे पूछताछ के लिए उस महिला को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि बुधवार को तीस हजारी में इस म्यूजिक सिस्टम को एक व्यक्ति से 300 रुपये में खरीदा था और उसे नहीं पता था कि इसके पैकेट के अंदर एक देशी पिस्तौल को छिपाकर रखा गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, उसके बाद वह अपने बच्चों के लिए किताब खरीदने ऑटोरिक्शा से नई सड़क गई। जब वह चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंची तो वहां एक्स-रे मशीन की जांच में उसके डिब्बे से एक पिस्तौल निकला जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Previous articleEmployee count in india’s most valuable bank falls by nearly 5,000 in just three months
Next articleVijay Mallya plays ‘innocence’ card, talks of ‘witch-hunt’