आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस महामुकाबले में भारत गेंदबाजी करेगा। भारतीय टीम का सामना अब से कुछ ही देर बाद मेजबान इंग्लैंड से होगा। फाइनल में दूसरी बार जगह बनाने वाली भारतीय टीम आज इतिहास रचने के इरादे से खिताबी जंग के लिए मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर है। इस मैच में जीत हासिल करते ही भारतीय टीम इतिहास रचकर विश्वकप अपने नाम कर लेगी।