केरल से दुबई जा रहे एमिरेट्स विमान में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद धमाका, 275 यात्री बाल बाल बचे, दुबई एयरपोर्ट बंद

0

एमिरेट्स का तिरूवनंतपुर से दुबई आ रहा विमान आज यहां उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी 275 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दुबई मीडिया कार्यालय ने उड़ान संख्या ईके521 के संबंध में ट्वीट करके बताया, ‘‘दुबई हवाई अड्डे पर चिंतित अधिकारी घटना के बाद के हालात से निपटने और सबकी सुरक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।’’ एमिरेट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि तिरूवनंतपुरम से दुबई आ रहा विमान दुबई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 275 यात्री सवार थे।

एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया, ‘‘एमिरेट्स इस बात की पुष्टि करता है कि दुबई अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद 12.45 बजे दुर्घटना हुई।’’ प्रवक्ता ने कहा इस संबंध में और जानकारी मिलने पर उसे साझा किया जाएगा।

वीडियो दृश्यों में बोइंग 777 से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। विमान में 300 यात्रियों के बैठने की सुविधा है।

घटना के बाद दुबई हवाई अड्डे से विमानों की रवानगी रोक दी गई।

Previous articleNC attacks Mehbooba for “shocking insensitivity” over unrest in valley
Next articleWith support from Congress, GST bill passed with no vote against