हाइजेक और विस्फोटक की धमकी मिलने के बाद जेट एयरवेज विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

0

मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान को आज मार्ग बदल कर ‘सुरक्षा संबंधी कारणों’ के चलते अहमदाबाद हवाईअड्डे के लिए डायवर्ट किया गया। जहां सभी 115 यात्रियों और सात क्रू मेंबर को फ्लाइट से सुरक्षित निकाला गया।

फाइल फोटो- जेट एयरवेज

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, विमान संख्या 9W339 ने मुंबई से देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी। उसे आपातस्थिति में आज तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया।

बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद एयर होस्टेस जब प्लेन के वॉशरूम में गईं तो उन्हें वहां एक लेटर मिला। इस लेटर में लिखा था कि प्लेन में हाइजेकर्स और विस्फोटक हैं। एयर होस्टेस ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी।

जिसके बाद पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया। इसके बाद विमान को अहमदाबाद डाइवर्ट करने का फैसला किया गया।

ख़बरों के मुताबिक, लैंडिंग के बाद प्लेन को अन्य विमानों से दूर एक रिमोट बे में खड़ा किया गया। सबसे पहले सभी यात्रियों को प्लेन से उतारा गया। इसके बाद प्लेन की जांच की गई, बताया जा रहा है कि प्लेन में किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है।

Previous articleसेक्स सीडी कांड: पत्रकार विनोद वर्मा को 31 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, वकील ने बताया जान को खतरा
Next articleमोदी सरकार ने 431 पाकिस्तानी नागरिकों को दिया लॉन्ग टर्म वीजा, बनवा सकेंगे आधार और पैन कार्ड