फ्लाइट के टेकऑफ से पहले ही यात्री ने इमरजेंसी गेट से निकलने लगा बाहर, दर्ज हुई FIR

0

इंडिगो की फ्लाइट के टेकऑफ से तोड़ी देर पहले तब हड़कंप मज गई जब एक यात्री ने प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। बता दें कि ये फ्लाइट मुबंई से चंडीगढ़ जा रही थी। फ्लाइट में इस तरह सुरक्षा में सेंध मारने की कोशिश करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

फ्लाइट सुबह करीब 11 बजे रनवे पर आगे बढ़ रहा था जब सीट 12-सी पर बैठे शख्स ने कथित तौर पर जबरदस्ती एमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की और इस दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले शूट्स को तुरंत खोल भी दिया। ऐसा करने के दौरान उसके पास बैठे सहयात्री को चोट भी लगी। इसके बाद करीब 176 यात्रियों से भरे इस विमान को दो घंटे के लिए रोक दिया गया। आरोपी यात्री को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया।

इंडिगो ने जारी बयान में कहा है कि ‘इस प्रक्रिया में 12ए सीट पर बैठे सह यात्री को चोटें आई हैं। एयरलाइन के मुताबिक घटना के तुरंत बाद पायलेट ने घोषणा की और इंजिन को बंद कर दिया। एहितायत बरतते हुए कैप्टन ने ग्राउंड स्टाफ को तुरंत इस बारे में सूचना दी और टीम को मेडिकल सहायता और जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।’

 

Previous articleFake currency smuggling halted post note ban: Jaitley’s ministry to PAC
Next articleकेजरीवाल ने PM मोदी से किया सवाल BSF जवान तेज बहादुर कहां हैं?