कुछ दिनों पहले तक दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर देखी जाने वाली मिस्र की नागरिक इमान अहमद को गुरुवार(4 मई) को मुंबई के सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जहां भीषण मोटापे से परेशान इस महिला का इलाज किया गया।
फाइल फोटो।बैरियाट्रिक सर्जन मुफज्जल लकड़वाला ने कहा कि 37 वर्षीय इमान को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट के करीब छुट्टी दे दी गई, जहां से वह आगे के इलाज के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गईं। उन्होंने कहा कि इमान को सैफी अस्पताल से यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल दो के गेट नंबर 5 तक ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया गया। यूएई के लिए उनकी उड़ान आज शाम 6 बजे था।
लकड़वाला के मुताबिक, इमान का वजन अब 170 किलोग्राम तक आ गया है। जबकि इस साल फरवरी में जब वह भारत आई थी तो उसका वजन 498 किलोग्राम था। डॉ. लकड़ावाला ने कहा कि इमान की सेहत में आए सुधार से हम काफी खुश हैं और हम उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।