VIDEO: हाई वॉल्टेज नंगी तारों को हाथों से छू लेने वाले इस शख्स की बॉडी में दौड़ता है करंट

0

आपने हमेशा देखा होगा कि लोग खंभे में लगे वायर्स को छूने से दूर भागते है ताकि उन्हें करंट ना लगा जाएं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे है जो खंभे में लगे वायर्स को बिना किसी डर के छू लेता है इतना ही नहीं खुले और करंट वाले वायर्स को हाथ में ले लेते हैं और उन्हें जरा सा भी करंट नहीं लगता है।

जी हां ये है पाकिस्तान के सरगोडा (Sargoda) के रहने वाले 23 साल के जफर इकबाल (Zafar Iqbal)। दैनिक भास्कर की ख़बर के अनुसार, ऐसा वो 10 साल की उम्र से करते आ रहे हैं और उन्हें इस काम से बुल्किल भी डर नहीं लगता है।

अपनी इस खूबी का एहसास उन्हें तब हुआ जब उन्होंने ओपन पॉवर सॉकेट में अपना हाथ डाल दिया और किसी भी तरह का शॉक नहीं लगा। आप इस वीडियों में साफ-साफ देख सकते है कि, कैसे ये शख्स खंभे में लगे तोरों को पकड़ कर काम कर रहा है वो भी बिना डरें हुए।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

1
2
Previous articleपीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने के लिए डीएम ने मांगा 85 लाख 60 हजार रुपये का बजट, पत्र हुआ वायरल
Next articleTrouble for Arnab Goswami’s Republic TV as NBA writes to TRAI