प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की कथित रूप से जांच करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक को बुधवार (17 अप्रैल) को निलंबित कर दिया। जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने मंगलवार को हुई इस घटना के एक दिन बाद यानी बुधवार को जनरल पर्यवेक्षक को निलंबित किया। यह घटना मंगलवार को हुई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया। ओडिशा के संबलपुर में कथित तौर पर उन्होंने पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग की थी। जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने संबलपुर के जनरल पर्यवेक्षक को घटना के एक दिन बाद निलंबित कर दिया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संबलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नहीं था। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया।
आयोग के मुताबिक, संबलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नहीं था। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है। हालांकि चुनाव आयोग को इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
But why? MCC is for everyone. https://t.co/2HI1hAglbB
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) April 17, 2019
Why is the Pradhan Sevak above everyone else @ECISVEEP? Shame on you! https://t.co/mw7d65BkDF
— Rohini Singh (@rohini_sgh) April 17, 2019
ECI can never justify this !
More to come out soon ? https://t.co/PNzsR5gzjr— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) April 17, 2019
There was a time when Kiran Bedi was hailed and popularized for towing away then Prime Minster Indira Gandhi's car in the call of duty in 1982.
Now a days though, upright officers are suspended for checking PM's helicopter. https://t.co/J9sbR491lA
— Zainab Sikander (@zainabsikander) April 17, 2019
IAS Mohd. Mohsin got suspended for searching Modi's helicopter.
He should consider himself lucky because IAS Pradeep Sharma who caught Modi snooping on a lady is behind bars for years and IPS Sanjiv Bhatt who took on Modi for 2002 massacre is behind bars too!
— Paresh (@hi_paresh) April 18, 2019