रमजान के दौरान वोटिंग पर जारी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने दी सफाई

0

रमजान में वोटिंग को लेकर जारी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि शुक्रवार या मुख्य त्योहार के दिन मतदान नहीं हैं। बता दें कि चुनाव आयोग का यह बयान उस मौके पर आया है, जब कई विपक्षी पार्टियां के नेताओं ने पवित्र माह रमजान के दौरान वोटिंग कराने को लेकर सवाल उठाया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि रमजान के पूरे महीने ही चुनाव न हों, ऐसा नहीं हो सकता है। साथ ही आयोग ने कहा कि किसी भी शुक्रवार या मुख्य त्योहार के दिन मतदान नहीं हैं।

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। इस तारीखों की घोषणा होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव के अंतिम तीन चरणों की तारीखों को बदलने के लिए कहा है क्योंकि यह रमज़ान के पवित्र महीने में पड़ा है।

वहीं, कुछ विपक्षी दलों ने रमजान माह में चुनाव होने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इससे चुनाव नतीजे प्रभावित होंगे। इसका बड़ा कारण देश की कुल 543 में से 169 लोकसभा सीटों पर रमजान के दौरान मतदान कराना है। रमजान के दौरान मतदान वाले राज्यों के अधिकांश उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की सीटें हैं।

वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘यह पूरा विवाद ही बेवजह और बेबुनियादी है। मैं राजनीतिक दलों से निवेदन करता हूं कि कृप्या मुस्लिम समुदाय और रमज़ान का नाम अपनी वजहों के लिए इस्तेमाल न करें।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुसलमान रमजान के महीने में रोजा करते हैं लेकिन बाहर जाकर आम जीवन जीते हैं, काम करते है और गरीब से गरीब व्यक्ति भी रोजा करता है। इसलिए मुझे लगता है कि इस महीने (रमज़ान) वोटिंग और भी ज्यादा होगी क्योंकि व्यक्ति अपने दैनिक कामों से मुक्त होगा।’

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा की कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।

Previous articleMonths after being acquitted, Saif Ali Khan, Sonali Bendre, Neelam Kothari, Tabu get fresh notice in Black Buck poaching case
Next articleVIDEO: जाने-माने शेफ संजीव कपूर की डिश ‘एग्स केजरीवाल’ का वीडियो हुआ वायरल, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे लिए मजे