पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने कई बड़े पुलिस अधिकारी हटाए

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होने से पहले निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को एक आईएएस और चार आईपीएस अधिकारियों को हटा दिया। आदेश के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिम जोन) संजय सिंह को हटाकर राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है।

चुनाव आयोग ने झाड़ग्राम की जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आयशा रानी को हटाकर उनके स्थान पर जोयेशी दासगुप्ता को नियुक्त किया गया है। झाड़ग्राम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस जिले में केंद्रीय बलों की 127 कंपनियों को तैनात करने का निर्णय लिया है।

आदेश के अनुसार, डायमंड हार्बर के एसपी अभिजीत बनर्जी को हटाकर उनके स्थान पर अरिजीत सिन्हा को कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार कूचबिहार में देवाशीष धर को नया एसपी बनाया गया है। धर से पहले यह जिम्मेदारी के. कन्नन संभाल रहे थे।

कोलकाता में डीसीपी (दक्षिण) सुधीर नीलकंठ की जगह पर आकाश माघरिया को कार्यभार सौंपा गया है। आयोग के सूत्रों ने कहा कि कई विपक्षी दलों की ओर से शिकायतें मिली थीं कि ये अधिकारी चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं इसलिए आयोग को यह निर्णय लेना पड़ा।

तबादला किए गए अधिकारियों में पश्चिम क्षेत्र के एडीजी संजय सिंह शामिल हैं। अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिम जोन) संजय सिंह को हटाकर राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है। आयोग ने कहा है कि इन अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाए।

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए 8 चरणों में मतदान होंगे। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। पांचवें चरण की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में आठवें और अंतिम फेज का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, जहां 35 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“आईपीएस… जबरिया रिटायर्ड”: सरकार की कार्रवाई के बाद अमिताभ ठाकुर ने बदली अपने घर की नेम प्लेट, तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Next articleउत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरणों में होंगे मतदान; 2 मई को आएंगे नतीजे, पढ़ें पूरी डीटेल