राष्ट्रगान की धुन पे खड़े ना होने पर बुजुर्ग की पिटाई, केस दर्ज

0

सिनेमाघर में फिल्म के प्रदर्शन दौरान मुंबई में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े न होने पर 59 साल के एक शख्स की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने कहा कि ये घटना बुधवार शाम उपनगरीय गोरेगांव इलाके में एक सिनेमाघर में हुई।

अमलराज दासन नाम के शख्स फिल्म ‘दंगल’ देखने थियेटर गए थे। इस दौरान फिल्म के एक दृश्य में राष्ट्रगान बजने पर खड़े न होने पर एक शख्स ने उनके चेहरे पर घूंसा मार दिया।

भाषा की खबर के अनुसार, फिल्म के इस दृश्य के दौरान महावीर फोगाट (आमिर खान का किरदार) की बेटी के स्वर्ण जीतने पर राष्ट्रगान बजाया जा रहा था। आरोपी की पहचान शिरीष मधुकर के तौर पर की गई। पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

सुप्रीम कोर्ट ने 30 नवंबर को ऑर्डर दिया था कि देश के सभी सिनेमाहॉल में मूवी शुरू होने से पहले राष्ट्रगान जरूर बजेगा। इस दौरान स्क्रीन पर तिरंगा नजर आना चाहिए। साथ ही, राष्ट्रगान के सम्मान में सिनेमाहॉल में मौजूद सभी लोगों को खड़ा होना होगा। राष्ट्रगान के दौरान सिनेमाहॉल के गेट बंद कर दिए जाएं, ताकि कोई इसमें खलल न डाल पाए।
Previous article‘Other outfits mingled with students, resorted to violence’
Next articleExpose AAP govt’s ‘total failure’: Rathore to youths