पैसे निकालने के लिए बैंक की लाइन में खड़े दो वृद्ध व्यक्तियों की मौत

0

पश्चिम बंगाल में पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े दो वृद्ध व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि दक्षिण 24-परगना जिले के रायदिघी में यूबीआई बैंक की शाखा के सामने अपनी मासिक पेंशन निकालने के लिए लाइन में खड़े 80 साल के विश्वदेब नस्कर की तबीयत खराब हो गयी।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए डायमंड हार्बर ले जाया गया। वह रायदिघी थानाक्षेत्र के कंकणदिघी के निवासी थे।

Photo courtesy: hindustan times

भाषा की खबर के अनुसार, उधर उत्तरी 24 परगना जिले में मचलंदपुर में एसबीआई शाखा से पैसा निकालने गए 72 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक भास्कर बनर्जी ने यह जानकारी दी और बताया कि उनका शव पोस्टमार्टम के लिए हाबड़ा ले जाया गया।

इस बीच, अहमदाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार गुजरात में अरावली जिले के तेनपुर गांव में आज दोपहर एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा के बाहर लाइन में खड़े एक व्यक्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी पहचान समीप के गांव चदं्रेज के निवासी 60 वर्षीय बदरसिंह सोलंकी के रूप में हुई है।

Previous articleBank unions seek Arun Jaitley’s intervention to end cash crunch
Next articleRSS नेता की चार दिन बाद ही माकपा से संघ में वापसी