हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के बादली के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक नाबालिग घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल नाबालिग को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर ली है। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
Haryana | Eight people killed, one minor injured after a speeding car rammed into another car near Badli in Bahadurgarh: Police pic.twitter.com/ljctgbLgeW
— ANI (@ANI) October 22, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच के एमपी एक्सप्रेसवे हाईवे पर यह हादसा हुआ है। अर्टिगा कार में सवार लोग गुड़गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे जाच पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।