देश में दलितों पर अत्याचार का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो लोगों ने एक दलित युवक को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया।
photo- patrika.comसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक विनय सिंह चौहान ने शुक्रवार(तीन अगस्त) को बताया कि दोनों आरोपियों ने कल रात सतोहा गांव में पहले परदेसी पर कथित रूप से हमला किया और फिर उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।
चौहान ने बताया कि लोगों ने आग बुझाकर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। वह खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि दो अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।
पत्रिका.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला थाना हाईवे क्षेत्र के गांव सतोहा का है। यहां के रहने वाले परदेशी नमा के दलित युवक और राहुल के बीच दुकान पर सामान लेने को लेकर विवाद हो गया।
इस विवाद के बाद राहुल ठाकुर ने परदेशी पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और उसे आग लगा दी। परदेशी को परिजन किसी तरह बचाते हुए जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।