मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद को किया गिरफ्तार, भूमि सौदा मामले में हुई कार्रवाई

0

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद को 2016 पुणे भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो- एकनाथ खडसे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, बाद में वहीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ख़बरों के मुताबिक, ED के सूत्रों ने बताया कि पुणे जमीन मामले में गिरीश चौधरी से कई अहम सुराग मिल सकते हैं।

इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एकनाथ खडसे से 2016 के एक भूमि सौदे के संबंध में छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। जनवरी महीने में ही उनकी बेटी को भी ईडी ने समन भेजा था और लंबी पूछताछ की थी।

दरअसल, भूमि सौदे के संबंध में आरोपों के बाद खडसे ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से 2016 में इस्तीफा दे दिया था। आरोप है कि अपने परिवार के लिए सरकारी जमीन की खरीदारी में उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। खडसे बार-बार आरोपों से इनकार करते रहे हैं। इसके बाद साल 2020 में एकनाथ खडसे बीजेपी से नाता तोड़कर एनसीपी का दामन थामा था।

Previous articleपंजाब कांग्रेस संकट: सोनिया गांधी से मिलने के बाद सीएम अमरिंदर सिंह बोले- पार्टी जो फैसला करेगी, मंजूर होगा
Next articleदिल्ली: दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार