दैनिक जागरण के संपादक की गिरफ्तारी के बाद अब अमर उजाला को भी निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस

0

नई दिल्ली। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में ‘जागरण डॉट कॉम’ के संपादक की गिरफ्तारी के बाद एक और हिन्दी अखबार को निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है। एक शख्स की शिकायत के बाद यूपी के प्रमुख हिन्दी अखबारों में से एक अमर उजाला को चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन मामले में आयोग ने नोटिस जारी किया है।

आयोग ने यह नोटिस समाजवादी जन परिषद के नेता व वाराणसी निवासी अफलातून देसाई की शिकायत पर जारी की है। अफलातून ने अपनी शिकायत में अखबार पर आरोप लगाया था कि अमर उजाला ने एक बिल्डर का पूरे एक पृष्ठ का कवर विज्ञापन छापा, जिसमें ‘प्रधानमंत्री योजना’ का बैनर लगाया गया था।

 

(अखबार में छपा विज्ञापन)

अफलातून की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग द्वारा भेगे गए नोटिस में अखबार को हिदायत दी गई है कि भविष्य में किसी राजनीतिक दल का प्रचार करने वाला विज्ञापन न छापा जाए। गौरतलब है इससे पहले पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में ‘जागरण डॉट कॉम’ के संपादक शेखर त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

दैनिक जागरण के संपादक की यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के तुरंत बाद रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के एग्जिट पोल (मतदान बाद सर्वेक्षण) के नतीजे अपनी वेबसाइट पर छापने के आरोप में हुए थे।

हालांकि, जागरण अपने सफाई में कहा कि उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल के बारे में खबर अनजाने में उसकी अंग्रेजी वेबसाइट पर प्रकाशित हो गई थी और समूह के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी मिलते ही फौरन इसे हटा दिया गया था।

साथ ही अखबार ने कहा कि सिवाय अंग्रेजी डिजिटल माध्यम के एग्जिट पोल से जुड़ी कोई भी खबर दैनिक जागरण अखबार में प्रकाशित नहीं हुई। बता दें कि आयोग के निर्देशों के मुताबिक चार फरवरी, 2017 से आठ मार्च, 2017 को शाम साढ़े पांच बजे तक एग्जिट पोल के नतीजों का प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी रूप में प्रचार प्रसार भी नहीं किया जा सकता।

Previous articleNHRC should focus on terror victims as well, says International Court of Justice member
Next articleBanks get over Rs 4.5 lakh crore ‘suspicious’ deposits by 18 lakh people during demonetisation, I-T department to issue ‘non-statutory’ letters