दिल्ली-NCR और जम्मू कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0

दिल्ली-एनसीआर और जम्मू कश्मीर समेत देश के कई भागों में मंगलवार (24 सितंबर) की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के शहर लाहौर से 173 किमी दूर था। वहीं, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 होने की बात कही जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं। हालांकि, अब तक किसी भी राज्य से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

ख़बरों के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भूकंप आने से राज्य के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए हैं। प्रदेश के राजौरी, पुंछ, जम्मू, उधमपुर, रामबन और कठुआ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

Previous articleWATCH! With Saif Ali Khan and Aamir Khan in attendance, Sara Ali Khan once received certificate from Shloka Mehta’s mother-in-law Nita Ambani
Next articlePraise or public insult? Trumps tells Modi ‘You have great reporters. Where do you find them?’