बुधवार(9 मई) को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल, ख़बर लिखे जाने तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
प्रतीकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके शाम करीब सवा चार बजे महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान-कज़ाखस्तान सीमा पर है।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ज़लज़ले के झटके महसूस किए गए।
बता दें कि, पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों में तेज आंधी-तूफान से लोग परेशान है। वहीं, दूसरी ओर आज (बुधवार 9 मई) को भी मौसम विभाग ने तूफान और तेज बारिश की आशंका जताई है।