अरुणाचल प्रदेश के पास शनिवार (18 नवंबर) की सुबह भारत-चीन सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीरखबरों के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 4 बजे आया था। बताया जा रहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर भीतर था। फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस भूकंप ने कितना नुकसान पहुंचाया है।
#FLASH Earthquake of magnitude 6.4 occurred in India-China border region in #ArunachalPradesh, at 4:14 AM pic.twitter.com/rU5g83IrAn
— ANI (@ANI) November 18, 2017
बता दें कि, एक सप्ताह पहले ही ईरान-इराक में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। रविवार रात ईरान-इराक सीमा पर आए 7.3 तीव्रता के भीषण भूकंप से दोनों देशों में 530 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि हजारों लोग घायल हो गए थे।