शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय वायरल सेल्फी लेने वाले शख्स की मुश्किलें बढ़ी, पुणे पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर; जानें क्या है पूरा मामला

0

महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे भारत के हवाई अड्डों को उस व्यक्ति के बारे में सतर्क कर दिया है, जिसने अभिनेता बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय एक सेल्फी क्लिक की थी, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। सेल्फी क्लिक करने वाले शख्स की पहचान किरण पी गोसावी के रुप में हुई थी। बता दें कि, मुंबई क्रूज ड्रग्स और रेव पार्टी के मामले में जब आर्यन खान समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था तो उस रात किरण पी गोसावी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कार्यालय में प्रवेश करते देखा गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था।

आर्यन खान

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी के खिलाफ पुणे पुलिस में 2018 के धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। लुकआउट सर्कुलर ऐसा नोटिस है जो लोगों को देश छोड़ने से रोकता है। गोसावी के खिलाफ शिकायतकर्ता चिन्मय देशमुख है, जिसने पूर्व में उसे तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘हमने केपी गोसावी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है जो फर्शखाना थाने में दर्ज 2018 के धोखाधड़ी के मामले में फरार है।’’

क्रूज से मादक पदार्थों की कथित बरामदगी के मामले में गोसावी नौ स्वतंत्र गवाहों में से एक है। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, गोसावी के खिलाफ मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति को ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि, एनसीबी कार्यालय में गोसावी और भाजपा पदाधिकारी मनीष भानुशाली की मौजूदगी ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर शाहरुख खान के बेटे को फंसाने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बीते दिनों दावा करते हुए कहा था कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है और अगला निशाना शाहरुख खान हैं।

Previous article“बड़े दिल वाले नेता के समझदारी भरे शब्द”: BJP सांसद वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन में शेयर किया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का पुराना वीडियो
Next articleराहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना; ट्विटर पर शेयर किया ग्राफ