DUET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर लॉगइन करें
- होमपेज पर DUET एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें
- जिसके बाद उम्मीदवार फॉर्म नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगइन करें।
- आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएंगा
- भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर व प्रिंट निकाल कर संभाल कर रख लें
बता दें कि, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने DUET से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उम्मीदवार परीक्षा से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं या duet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि, प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित है। जिसका आयोजन 6 सितंबर से 11 सितंबर, 2020 तक किया जाना है। यह परीक्षा यूजी, पीजी और एमफिल / पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।