अगर आप कभी NCC में रहे है या कालेज के दिनों में आपने परेड की है तो सावधान-विश्राम की कमांड को अच्छे से समझते होगें, ये सबसे आसान सकेंत होते है एक केडर या सिपाही के लिए लेकिन जब बाकायदा एक कुशल सिपाही इन कमांण्ड को लेने में बहकने लगे तो समझ में आ सकता है कि वह होश में है या नहीं।
सोशल मीडिया पर एक कथित तौर पर एक थाने का वीडियो वायरल हो हुआ है। वीडियो में अधिकारी सिपाहियों को परेड कराते हुए दिख रहे है।
सिपाहियों के बीच एक सिपाही नशे में झुलता हुआ दिख रहा है जब अफसर उसे सावधान-विश्राम की कमांड देते है तो वह लहराने लगता है। साथ में खड़े हुए अन्य सिपाही अपना बचाव करते हुए उस जगह से हट जाते है।
लेकिन नशे में टुल सिपाही कमांड को मनचाहे तरीके से फाॅलो करता हुआ दिखाई देता है। जब उससे अन्य कमांड नहीं ली जाती तब वह एक और लुढ़कर गिर जाता है।