“हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे”, भारत पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप व बेटी-दामाद के साथ कुछ ही घंटों में अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने वाले है। भारत पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में एक ट्वीट है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, “हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!” डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स उनके इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे है।

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के स्वागत के लिए पीएम मोदी भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप व बेटी-दामाद के साथ थोड़ी देर में अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रंप वहां पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किमी लंबा रोड शो करेंगे। उसके बाद ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मोदी के साथ लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे।

Previous articleइंडोनेशिया की इस्लामिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा BJP का इतिहास
Next articleJaffrabad Anti-CAA Protests: ‘ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं, उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो’, दिल्ली पुलिस को चेतावनी देते BJP नेता कपिल मिश्रा का वीडियो वायरल