शर्मनाक: लखनऊ के लोहिया अस्पताल में कुत्ते खा गए महिला का शव

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठित सरकारी डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक महिला के शव के कुछ हिस्सों को कथित रूप से कुत्ते द्वारा खा लिये जाने का मामला सामने आया है। शहर के प्रतिष्ठित सरकारी डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेंद्र नेगी ने बताया कि चिनहट इलाके की रहने वाली पुष्पा तिवारी (40) को जहर खाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार(26 अगस्त) को रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।जहर से हुई संदिग्ध मौत के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये डीप फ्रीजर में रखा गया था, लेकिन रविवार(27 अगस्त) को सुबह महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि शव का चेहरा और गर्दन कुत्ते ने खा ली है। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि महिला के कान के बाले भी गायब है।

घटना के बाद वहां तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पोस्टमार्टम हाउस के दरवाजे पर कुत्ते के पैर के निशान मिले। इस घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं तथा मामले की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करा दी गयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा में चूक की वजह से पोस्टमॉर्टम हाउस का चैनल खुला रह गया और कुत्तों को शव क्षत-विक्षत करने का मौका मिल गया। परिजनों के हंगामा करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब कार्रवाई शुरू हो गई है।बता दें कि राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस शहर का एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है और इसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया गया है। यह अस्पताल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबंद्ध है।

Previous articleलालू यादव ने शेयर की महारैली की तस्वीर, यूजर्स बोले- यहां भी ‘फोटोशॉप’ से घोटाला कर दिया
Next articleIIT Kharagpur professor dies while saving son from drowning