शाहरुख खान को हैदराबाद की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टर की मानद उपाधि

0

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की ओर से आज अभिनेता शाहरुख खान को आज अपने छठे दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि मिली। समारोह के लिए शाहरुख पारंपरिक कॉन्वोकेशन रोब के साथ काला चश्मा लगाकर पहुंचे थे। अपनी स्पीच में शाहरुख खान ने कहा, ‘मेरी मां होती तो आज बहुत खुश होतीं कि यह सम्मान मुझे हैदराबाद में मिल रहा है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि शाहरुख खान और रेख्ता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को भी मानद डॉक्टर की उपाधि दी गई। राजीव को यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी गई।

इस दीक्षांत समारोह में 2,885 ग्रैजुएट और मास्टर्स और नियमित पाठ्यक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी गईं।


इस सम्मान के बाद शाहरूख ने हैदराबाद यूनिवसिर्टी का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया और इस सम्मान को दिए जाने पर आभार जताया।

शाहरुख ने इस साल फरवरी में हंसराज कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन के 28 साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री ली। उन दिनों अपनी फिल्म ‘फैन’ का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने कहा था, ‘चूंकि मैंने 1988 से अब तक अपनी डिग्री नहीं ली थी तो उन्होंने सोचा चलो दे देते हैं।’

Previous articleकेरल की वामपंथी सरकार का आदेश, सबरीमाला मंदिर में महिला कार्यकर्ताओं को नहीं मिलेगी जाने की इजाजत
Next articleMayawati accuses Modi govt of misusing machinery against BSP