सचिन से तोहफे में मिली बीएमडब्ल्यू कार लौटाएंगी दीपा कर्माकर

0

भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को रियो ओलंपिक में कमाल की परफॉर्मेंस करने के लिए तोहफे में बीएमडब्ल्यू कार मिली थी। लेकिन खबर है कि दीपा कर्माकर ने ये कार लौटाने का फैसला किया है।

सचिन तेंदुलकर ने 30 लाख रुपये की ये कार दीपा को सौंपी थी। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दीपा ने ये कहकर कार लौटाने का फैसला किया है कि त्रिपुरा में उनके गृहनगर अगरतला में न तो इस कार लायक सड़कें हैं और ना ही कोई सर्विस सेंटर है। परिवार इसका खर्च भी उठाने की हालत में नहीं है।

दीपा के अलावा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु और कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को भी ऐसी ही कार सौंपी गई थी। दीपा के कोच बिंशेश्वर नंदी ने बताया कि ये कार महंगी है और इसका मेंटीनेंट भी आसान नहीं। परिजनों से बात करने के बाद हमने ये कार नहीं लेने का फैसला किया है।

Previous articleजम्मू कश्मीर: पंपोर में मुठभेड़ के तीसरे दिन मारे गए दो आतंकी
Next articleउत्तर प्रदेश: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, भाजपा समर्थकों ने दिया धरना, 17 गिरफ्तार