त्रिपुरा में दीपा कर्माकर का हुआ भव्य स्वागत

0

पहली भारतीय महिला ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली जिम्नास्ट दीपा कर्माकर शुक्रवार को अपने घर त्रिपुरा पहुंची जहां पर उनके स्वागत के लिए हजारों प्रशंसक मौजूद थे। राज्य के खेलों के निदेशक दुलाल दास और त्रिपुरा खेल परिषद के सचिव दिलीप चक्रवर्ती ने दिपा का एयर पोर्ट पर स्वागत किया।

Photo: DNA

जनसत्ता की खबर के अनुसार- दीपा ने कहा, ‘‘अब मैं खुद को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिये तैयार करूंगी और देश के लिये पदक लाने का भरसक प्रयत्न करूंगी। मैं यहां एक हफ्ते के लिये अपने माता पिता के साथ रहने आई हूं ताकि मैं अपनी मां के हाथ का बना खाना खा सकूं।’’ वह काफी खुश दिख रही थी, उन्होंने कहा कि पूरे देश से उन्हें काफी सहयोग मिला है और उनके कोच का योगदान बेजोड़ है।

रियो ओलंपिक में अपनी पर्फोरमेंस पर दीपा ने कहा, में जानती थी कि में 7th,8th पोजि़शन पर पहुंच सकती हूं लेकिन 4th पोजिशन के बारे में कभी नहीं सोचा था।में बहुत खुश हूं

 

Previous articleDon’t cross Lakshman Rekha of beliefs: Shiv Sena to court
Next articleKerala govt drops plan for ‘online’ liquor sales