पुलवामा आतंकी हमले को दिग्विजय सिंह ने बताया दुर्घटना, पीएम मोदी से पूछे कई सवाल

0

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले में कितने आतंकवादी मारे गए इसे लेकर सियायत तेज हो गई है। इसी बीच, अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी है। दिग्विजय सिंह ने मंगलवार (5 मार्च) को एक साथ कई ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। वहीं उन्होंने अपने एक ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बता दिया है।

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।”

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “किन्तु पुलवामा ‘दुर्घटना’ के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike” के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।”

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं ३०० आतंकवादी मारे गये भाजपा अध्यक्ष कहते हैं २५० मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं ४०० मारे गये और आपके मंत्री SS Ahluwalia कहते एक भी नहीं मरा।और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।”

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मॉं का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?”

उन्होंने अपने अगले और लास्ट ट्वीट में लिखा, “आप, आपके वरिष्ट नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है।”

Previous articleशरद पवार ने मोदी सरकार को बताया ‘राष्ट्रीय आपदा’, कहा- ‘सैनिकों की कुर्बानी का चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही BJP’
Next article1984 के लोकसभा चुनाव में BJP का खाता खोलने वाले ‘प्रथम सांसद’ ने कहा- ‘पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र हुआ कमजोर, बुजुर्गो के साथ रूखा व्यवहार हुआ’