कोरोना लॉकडाउन के बीच ट्रेन सेवाओं को बहाली को लेकर कांग्रेस में मतभेद देखने को मिल रहा है। दिल्ली की पार्टी नेता राधिका खेड़ा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करने पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से सवाल किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा, “हम एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्री ट्रेनों के संचालन को एहतियात के साथ शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। सड़क परिवहन और हवाई सेवाओं को भी शुरू किया जाना चाहिए।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधि प्रभावी ढंग से शुरू करने का एकमात्र तरीका यात्रियों और माल के लिए सड़क, रेल और हवाई सेवाएं खोलना है।” हालांकि, पार्टी के भीतर उनके विचारों का विरोध किया गया।
हम अंतर राज्य यात्री ट्रेनों के संचालन को सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं।
सड़क परिवहन और हवाई परिवहन को भी ऐसे ही सधारण तरीके से शुरू किया जाना चाहिए।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 11, 2020
कांग्रेस की मीडिया समन्वयक खेड़ा ने ट्विटर पर लिखा, “सर, हालांकि हमें कोरोना वायरस (कोविड-19) के साथ रहना सीखना होगा, हमें यह भी देखना होगा कि सरकार चीजों को नियंत्रित करने में विफल रही है। अब तक एक दिन में 4,213 मामलों के सामने आने के साथ बड़ी उछाल देखी गई है। हमें अन्य देशों से सीखने की जरूरत है और सामान्य स्थिति की ओर जाने से पहले कर्व के समतल होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए।” (इंपुट: आईएएनएस के साथ)
माननीय @narendramodi जी,
इसके खबर बाद तो stricter lockdown की ज़रूरत है।
@PiyushGoyal जी, CM @ArvindKejriwal से दिल्ली संभल नहीं रहा और आप ट्रेन चालू कर दिए।
‘जान है तो जहान है’ का क्या हो प्रधानमंत्री जी? https://t.co/jlcpoqZlMb
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) May 11, 2020