पाकिस्तानी संसद के डिप्टी चेयरमैन को अमेरिका ने वीजा देने से किया इंकार, जानिए क्यों

0

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रियपति बनने से वहां के लोगों के साथ-साथ अन्य कुछ लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। अमेरिका की विदेशी नागरिकों के लिए बनाई गई नीतियां मुसीबत लेकर आ रही है। अमेरिका ने पाकिस्तानी संसद के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदेरी को वीजा देने से इनकार कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हैदेरी को अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रायोजित इंटरनैशनल पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की बैठक के लिए न्यू यॉर्क जाना था। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीजा न देने के कारण पाकिस्तानी संसद के चेयरमैन रजा रब्बानी ने इस समारोह का बहिष्कार करने का एेलान किया है।

द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक चेयरमैन ने निर्देश दिया है कि कोई संसदीय प्रतिनिधिमंडल तब तक अमेरिका नहीं जाएगा, जब तक वॉशिंगटन या पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास हैदेरी को वीजा न दिए जाने का कारण नहीं बता देता। मीड़िया रिपोर्ट के मुताबिक, दूतावास ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सांसद ले.जनरल सलाउद्दीन तिरमिजी और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों को वीजा जारी कर दिया है। हैदेरी जमात उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) से ताल्लुक रखते हैं, जो अमेरिकी नीतियों की आलोचना करता है।

संसद के सचिवालय के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रब्बानी ने यह भी निर्देश दिया है कि अमेरिकी कांग्रेस या उसके किसी भी राजदूत का पाकिस्तानी संसद स्वागत नहीं करेगी। हैदरी इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास से सीधे संपर्कि में नहीं थे। सचिवालय स्टाफ को शनिवार को कहा गया था कि दूतावास उन्हें वीजा के स्टेटस के बारे में जानकारी 14 फरवरी को देगा। यह आईपीयू का आखिरी दिन है। इसका मतलब साफ है कि अमेरिका नहीं चाहता कि डिप्टी चेयरमैन इस बैठक में शामिल हों।

Previous articleModi’s note ban was the biggest scam of 2016, says P Chidambaram
Next articleTo see if ministers promoted demonetisation enough, Modi asks for tour details of 3 months