दोषी अस्पताल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी: अरविंद केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन दोषी अस्पताल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने 7 साल के बच्चे को अपने यहां भर्ती करने से मना कर दिया था।

उन्होंने कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता।

शनिवार को 7 साल के अविनाश की डेंगू से हुई मौत पर दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग ने शो कॉज नोटिस जारी किया है।

केनद्रिय़ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि,”य़ह एक दुखद घटना है, दिल्ली सरकार से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गय़ा है।”

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि,”हम दोनों अस्पतालों को नोटिस (मैक्स साकेत व मूलचंद) जारी करेंगे , और मामले कि जांच करेंगे, फिर जो भी जिम्मेदार होगा उसको सख्ती से दंडित किया जाएगा।”

(Also Read: नहीं बर्दाश्त हुई बच्चे की मौत तो खुद को ही मार डाला)

8 सितम्बर कि रात को लक्ष्मीचंद्र और बबिता अपने बेटे अविनाश के शव को दफ्नाके आये थे, जिसकी मौत दिल्ली के एक अस्पताल में डेंगू से हुई थी। इससे पहले माता-पिता अपने बच्चे के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे और कहीं भी उसके लिए एक बिस्तर का इंतज़ाम नही कर पाये और जब तक वह दिल्ली के बत्रा अस्पताल पहुँचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सात वर्षीय बेटे अविनाश राउत के माता-पिता जो एक किराए के घर में रह रहे थे, दक्षिण दिल्ली के एक चार मंजिला इमारत की छत से कूदकर जान दे दी। जान देने से पहले लिखा,”इसमें किसी कि गलती नहीं, यह हमारा निर्णय है। ”

Previous articleDUSU चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिली सभी चार सीटों पर जीत
Next articleWhat happened when Kamal Haasan met Arvind Kejriwal