IRCTC घोटाला: पटियाला हाउस कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को मिली अंतरिम जमानत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी

0

आईआरसीटीसी घोटाला केस से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव को अंतरिम जमानत मिल गई है। बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को लालू यादव को इस केस में अंतरिम जमानत दी है। लालू यादव इस मामले में सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के जरिए पेश हुए थे।

FILE PHOTO: PTI

गौरतलब है कि, चारा घोटाले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू यादव की तबियत फिलहाल ठीक नहीं है और स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह रांची के अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें कि, पिछले दिनों लालू यादव को खराब तबियत की वजह से रांची से दिल्ली लाया गया था। जहां पर वह कई दिनों तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती रहे, इसके बाद उन्हें वापस रांची भेज दिया गया था।

Previous articleबिहार: मुजफ्फरपुर में एक कॉन्स्टेबल ने दूसरे कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
Next articleकेंद्रीय मंत्री विजय गोयल से ट्विटर पर बहस के बाद बोले सीएम केजरीवाल- ‘मैं तो बहुत छोटा आदमी हूं, मेरी क्या औकात’