बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

0

बेंगलूरू से दिल्ली आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान को आज सुबह हाइड्रोलिक प्रणाली में आंशिक खामी के चलते आपात स्थिति में यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया। इसमें चालक दल के सदस्यों और यात्रियों समेत कुल 176 लोग सवार थे।

एयरलाइन ने कहा कि स्पाइसजेट विमान संख्या एसजी 136 के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

इसने कहा, ‘‘चालक दल ने आपात प्रक्रिया का पालन किया और दिल्ली में विमान को सुरक्षित उतारा गया। एटीसी से संपर्क बना हुआ था।’’

Previous articleSupreme Court refuses urgent hearing on plea to put off Union Budget
Next articleMusic Maestro AR Rahman recreates his iconic track ‘Urvashi’