देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार(7 नवंबर) की सुबह धुंध के साथ हुई। भारी स्मॉग के चलते यातायात साधन प्रभावित हो रहा है। इससे साथ ही कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला है। स्मॉग के कारण 20 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई क्योंकि रनवे बंद करना पड़़ा और इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर घना स्मॉग था।
file photoसमाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का कहर है देखते हुए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे को रोक दिया गया है, जिससे लगभग 20 फ्लाइट्स प्रभावित हुई है।
#Delhi: More than 20 flights delayed/affected due to Runway closure and smog at Indira Gandhi International Airport
— ANI (@ANI) November 7, 2017
स्मॉग के कारण 12 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, वहीं सड़क पर लोगों का वाहन चलाने में काफी असुविधा हो रही है। घर के बाहर लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
12 trains from #Delhi running late due to decreased visibility.
— ANI (@ANI) November 7, 2017
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन से पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इससे दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टरों ने स्मॉग को देखते हुए कुछ खास सावधानियां बरतने की बात कही है। डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, इस कारण से घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले स्कूलों को बंद करने के संकेत दिए हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘भारी प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा मंत्री से कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार करने को कहा है।’
Considering high level of pollution, I have requested Sh Manish Sisodia, Education Minister, to consider closing schools for a few days
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 7, 2017