कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पर दिल्ली पुलिस ने ली चुटकी, लोगों को दी ये सलाह

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी रचाई। इस दोनों की शादी में परिवार के अलावा कुछ गिने-चुने ही लोग शामिल हुए। विक्की और कटरीना की शादी पर दिल्ली पुलिस ने चुटकी लेते हुए लोगों से एक सलाह भी दी है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कैटरीना कैफ

कटरीना और विक्की की शादी के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर चुटकी लेते हुए इस शादी से लोगों को साइबर सिक्यॉरिटी की सलाह दे डाली। दिल्ली पुलिस अपने ट्वीट में लिखा, “हेलो साथियो, अपना पासवर्ड विक्की-कटरीना की शादी की तरह सिक्यॉर रखिए।”

दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

 

कटरीना ने विक्की कौशल के साथ शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई। इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हुए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं।”

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के लिए जिए अपने एक्साइटेड फैंस के साथ शेयर की हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

 

Previous articleबिहार पंचायत चुनाव में पुत्र ने पिता को दी शिकस्त, बन गया मुखिया
Next articleहरियाणा: टिकरी बॉर्डर पर धरना स्थल से लौट रहे पंजाब के 2 किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत