लाल किले पर पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात जवान बेहोश, अस्पताल ले जाया गया

0

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान रविवार को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा इकाई में तैनात दिल्ली पुलिस का एक जवान कथित तौर पर गर्मी की वजह से बेहोश हो गया। यह घटना पीएम मोदी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर उनके भाषण के समापन के बाद हुई। जैसे ही लोग बाहर निकलने लगे, पुलिसकर्मी एंट्री गेट नंबर 4 सी के पास बेहोश होकर गिर पड़ा।

लाल किले

जवान के बेहोश होते ही अन्य कर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए लाल किले में भारतीय सेना के शिविर में ले गए। उसी सुरक्षा इकाई की एक महिला पुलिस ने आईएएनएस को बताया, हम दिल्ली पुलिस से हैं लेकिन हमारी पोशाक प्लेन सफारी सूट है क्योंकि हम प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हिस्सा हैं। हम हमेशा पीएम के कार्यक्रमों में तैनात रहते हैं।

हालांकि पुलिसकर्मी के बेहोश होने का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वह गर्मी के कारण बेहोश हो गया होगा। बाद में उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

74वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित समारोह में मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था। प्रधानमंत्री ने इसके साथ आधी बाजू वाला कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना था। उन्होंने इसके साथ ही केसरिया किनारी वाला सफेद गमछा भी डाल रखा था, जिसे उन्होंने कोविड-19 से बचाव के उपायों के तहत इस्तेमाल किया।

Previous articleबिहार में बाढ़ से हाहाकार, 15 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित; कई लोगों की मौत
Next article“Sorry state of affairs in Parliament; no clarity in laws”: Chief Justice of India NV Ramana