पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के चार साथियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पूरी साजिश और घटनाओं का किया खुलासा

0

पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं। इन चारों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी था। दिल्ली पुलिस की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक्शन लेते हुए इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर रोहिणी जिले के रोहिणी जिले के ऑपरेशन सेल के एसीपी ब्रह्मजीत सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और रोहिणी के स्पेशल स्टाफ की टीम ने काला असौदा, नीरज बवाना गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को कंझावला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में धनखड़ हत्याकांड में सभी आरोपी सुशील कुमार के सहयोगी पाए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के झज्जर और रोहतक के रहने वाले भूपेंद्र उर्फ भूपी, मोहित उर्फ भोली, गुलाब उर्फ पहलवान और मंजीत उर्फ चुन्नील के रूप में हुई है। उन्होंने सागर की हत्या की पूरी साजिश और घटनाओं के क्रम का खुलासा किया। अधिकारी ने कहा कि छत्रसाल स्टेडियम में पुलिस को मारुति ऑल्टो, होंडा सिटी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति ब्रेजा सहित पांच कारें मिलीं।

ये चारों सागर धनकड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान के साथ थे। इन चारों ने 4 मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनकड़ के साथ जो कुछ हुआ किस तरीके से साजिश रची गई किस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया उसका खुलासा दिल्ली पुलिस के सामने किया है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को एक खुफिया सूचना मिली थी कि काला सौदा गैंग और नीरज बवाना गैंग के चार सदस्य सागर पहलवान की हत्या में शामिल है और यह लोग घेवरा गांव में अपने साथी काला से मिलने आने वाले हैं। इसी जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने घेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैप लगाया और इन चारों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 4 और 5 मई की मध्यरात्रि में, वे छत्रसाल स्टेडियम गए थे। वे रात लगभग 12 बजे दो वाहनों, एक स्कॉर्पियो कार और एक ब्रेजा कार में स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद सक्रिय रूप से खुद को अपराध में शामिल किया। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि चारों आरोपियों ने घटनाओं का क्रम और अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों का विवरण भी बताया।

गौरतलब है कि, 4 मई की रात को सागर पहलवान को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जमकर पीटा गया था जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सुशील पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया है और इस वक्त सुशील पहलवान अपने साथी अजय के साथ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleभारत सरकार के नए आईटी नियमों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा व्हाट्सएप, कहा- नई नीति प्राइवेसी को खत्म कर देगी
Next articleIMA उत्तराखंड ने रामदेव को भेजा 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस, 15 दिनों में लिखित माफी मांगने को कहा