दिल्ली: आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने हवा में चलाई गोली, देखिए वीडियो

0

देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद स्टेशन पर खूब हंगामा हुआ। 2 गुटों के बीच झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प की, स्टेशन पर माहौल खराब होता देखकर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने हवा में फायरिंग की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ के जवानों ने बताया कि टिकट काउंटर पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद स्टेशन पर खूब हंगामा हुआ। काफी कोशिशों के बाद भी जब दोनों पक्ष के लोग शांत नहीं हुए तो जवान ने हवाई फायरिंग कर दी। राहत की बात यह रहीं कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है।

यह घटना सोमवार शाम 8:20 बजे की बताई जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

देखिए वीडियो

Previous articleFarmers stripped, thrashed in police station in Madhya Pradesh
Next articleतस्वीर हटाने के बाद अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी आंग सान सू ची से वापस लिया ‘फ्रीडम ऑफ ऑक्सफोर्ड’ सम्मान