सोशल: ‘मेट्रो किराया बढ़ने पर लोग बोले, मोदी जी के पास हमारे 15 लाख है उससे काट लो’

0

सोशल मीडिया पर लोगों ने DMRC द्वारा मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने पर नाराजगी जताई है। लाला प्रतिक अग्रवाल ने फेसबुक पर लिखा, ‘अब दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया…और लो विकास।’ जबकि, उमेश यादव ने लिखा, दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ने पर लोग बोले- मोदी के पास हमारे 15 लाख है उससे काट लो।

वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि DMRC द्वारा मेट्रो का किराया बढ़ाने का विरोध किया था, और इसके बदले सरकार ने किराया घटाने का आग्रह किया था। केजरीवाल सरकार के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट करके इस बार में कहा कि, दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया जाना गलत फैसला है।

शर्मा ने कहा कि दिल्ली की निर्वाचित सरकार ने इसका विरोध किया था। यह नियमित मुसाफिरों पर बुरा असर डालेगा। शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने DMRC से कहा था कि किराया बढ़ाने से मुसाफिर निजी वाहनों से यात्रा करने पर बाध्य होंगे। ऐसे में जरूरत तो किराया घटाने की है।

पढ़ें, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:-


1
2
Previous articleAdnan Sami, wife welcome baby daughter
Next articleBJP MLA from Panaji resigns, paves way for CM Manohar Parrikar to contest