दिल्ली: मेट्रो के कोच पर गिरी रेलिंग, वॉयलेट लाइन पर सेवा बाधित

0

राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर और जंगपुरा मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो कोच पर एक रेलिंग का हिस्सा गिर गया, जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद मेट्रो वॉयलेट लाइन की सेवा बाधित हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक रेलिंग तब गिरी जब वहां से मेट्रो गुजर रही थी। यह रेलिंग मेट्रो के ऊपर ही गिरी है। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीवार गिरने की वजह बारिश और तेज हवा बताई जा रही है। यह हादसा दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास हुआ। बता दें कि यह मेट्रो के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है जो दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद से जोड़ता है।

Previous articleJanhvi Kapoor’s photos in sleeveless blouse and skirt have her fans on edge
Next articleIn a move to ‘protect’ girl students, Pune school directs them to wear specific coloured undergarments