मजदूरों को मिला होली गिफ्ट: न्यूनतम मजदूरी में 37% का इजाफा, बिल को LG ने दी मंजूरी

0

नई दिल्ली। होली से पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में काम करने वाले लाखों मजदूरों को होली का तोहफा देते हुए न्यूनतम मजदूरी में भारी बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का घोषणा करते हुए बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है और सोमवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 25 फरवरी को राज्य में अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल कर्मियों के न्यूनतम वेतन में करीब 37 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी थी। समिति का गठन न्यूनतम मजदूरी में संशोधन की सिफारिशें देने के लिए पिछले साल किया गया था। यह दूसरा मौका है जब दिल्ली की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने को मंजूरी दी है।

अब दिल्ली में अकुशल मजदूरों को मिल रहे न्यूनतम वेतन 9,724 रुपये से बढ़ाकर 13,350 रुपये मासिक कर दिया गया है। अर्ध-कुशल मजदूरों के लिए इसे 10,764 रुपये से बढ़ाकर 14,698 रुपये और कुशल कर्मचारियों के लिए 11,830 रुपये से बढ़ाकर 16,182 रुपये मासिक कर दिया गया है।

सीएम केजरीवाल के मुताबिक यह ऐतिहासिक बढ़ोतरी है और ट्रेड एसोसिएशन को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी परेशानी जरूर होगी, लेकिन जब जनता के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा तो वह जब खर्च होगा, तो उससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

Previous articlePU campus tense after permission for left-leaning event denied
Next articleGoa BJP MLA’s outrageous act, takes out procession to publicly shame Gurmehar Kaur