दिल्ली हाई कोर्ट ने लगायी केजरीवाल सरकार को फटकार, कहा ‘कोई तो ऐसा होगा जिसके साथ आपने जंग नहीं छेड़ रखी है ‘

0

दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर कोई तो ऐसा होगा जिस के खिलाफ इसने जंग न छेड़ रखी हो।

दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन के सफाई कर्मचारियों की बकाया तनख्वाह में देरी के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए कार्यकारी मुख्या न्यायाधीश जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरिशंकर की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा, ” इस तरह के मामलों को हमारे पास न लाया करें। कोई तो ऐसा होगा जिसके साथ आपने जंग नहीं छेड़ रखी है।

“चाहे वो केंद्र सरकार हो या फिर MCDs आप ने सबके खिलाफ जंग छेड़ रखी है। अगर आप आम लोगों के हित के बारे में ज़रा भी संजीदा हैं तो ये सुनिश्चित करेंगे कि MCDs अपना काम बखूबी करे। ”

इसके जवाब में दिल्ली सरकार की वकील मोनिका अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले में बेहद संजीदा है। खंडपीठ ने फिर हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मचारियों से कहा कि वो कचड़ा उठाने की प्रक्रिया में बाधा न डालें क्यूंकि ऐसा करने से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारयां पैदा हो हो सकती हैं। ”

Previous article9-year-old girl dies as doctors refuse treatment in Patna’s AIIMS
Next articleSecret Superstar or Golmal Again, Who will win the Diwali box office battle?