दिल्ली सरकार ने विज्ञापन के जरिए कहा, ‘जो कहा सो किया’  

0

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली के अखबारों में एक ताजा विज्ञापन देकर कहा है कि ‘जो कहा, सो किया’। विज्ञापन के मुताबिक दिपावली से पहले दिल्ली सरकार के तरफ से इसे तोहफा बताया गया है।

यह विज्ञापन आजादपुर से प्रेमबाड़ी तक 6 लेन एलिवेटेड रोड के लोकार्पण का है। यह सिंगल पिलर्स पर बना दिल्ली का पहला एलिवेटेड रोड है। लेकिन इस पर विवाद भी हो सकता है।

विज्ञापन से प्रतीत होता है कि यह एलिवेटेड रोड बनाने का ऐलान दिल्ली सरकार ने ही किया था, जबकि 2.1 किलोमीटर के इस एलिवेटेज रोड को कांग्रेस सरकार ने 2012 में मंजूरी दी थी।

इसकी आधारशिला 7 जून 2013 को रखी गई थी जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी।

विज्ञापन में सबसे ऊपर लिखा है जो कहा सो किया। इसके बाद एलिवेटेड रोड के मंगलवार को होने वाले उद्घाटन की जानकारी दी गई है। हालांकि इस विज्ञापन में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने यह एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की थी।

उधर आज इस का उदघाटन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस एलिवेटेड रोड का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दिया। उन्होंने कहा, “आजादपुर से शालीमार बाग के फ्लाईओवर का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी को जाता है।”

Previous articleपवन हंस हादसा: एक पायलट का शव बरामद
Next articleEnd hatemongering is Bihar’s message to Modi, says NYT